Today I will Share My Collection For Hindi Shayari Quotes in Hindi Font for You All Guys
I hope You Will Enjoy the Collection and Appreciate my Collection
*सो जायेगी कल लिपटकर,
तिरंगे के साथ अलमारी में.....
देशभक्ति है साहब.,
तारीखों पर जागती है।।
*निगाहें नाज़ करती है फ़लक के आशियाने से, खुदा भी रूठ जाता है किसी का दिल दुखाने से.
*चंद सिक्को की मजबूरी ही है जो खुद के बच्चो को भूखा
छोड़ के एक माँ....
अपनी मालकिन के बच्चों को रोज खिलाने जाती है.
*मुड़े-मुड़े से हैं, किताब-ए-इश्क़ के पन्ने,
.
.
ये कौन है, जो हमे हमारे बाद पढ़ता है..
*लफ्ज़..., अलफ़ाज़..., कागज़..., और किताब...!!
कहाँ कहाँ नहीं रखा "मैने " तेरी यादों का हिसाब
* यारों से गले मिलती हो बाहों का हार बनकर |
आ जाओ हमसे मिलने कांटों का हार बनकर ||
*बहुत गुमनाम है चाहत के रास्ते ...
तू भी लापता ... मैं भी लापता
*वो मुस्कुराये जाते हैं हम गम छुपाए जाते है |
आंखों से आंसू ना बह जाए हम दर्द छुपाए जाते है ||
* कभी शहरों से गुज़रेंगे कभी सेहरा भी देखेंगे,
हम इस दुनिया में आएं हैं तो ये मेला भी देखेंगे ।
*हमने तमन्ना की थी प्यार के फूलों की |
हमें छाव भी मिली पर बबूलों की ||
* तेरे इश्क मे मै फनाह हो जाऊँ
तू मेरी 26जनवरी, मै तेरा 15 अगस्त हो जाऊँ ...😄😂
*दिल तो बहुत करता है कि तुमसे बात करूँ..
लेकिन दिल की ही ज़िद है कि तुम शुरुआत करो...
*नही है ये ख्वाहिश...
कि इस जहाँ..या..उस जहाँ में...
पनाह मिले,,,
बस इतना करम कर..."ऐ खुदा,,
कोई ऐसा मिले...
जिससे प्यार बेपनाह मिले...
* जो लिख दिया हमने वो औरों को मंजूर हो रहा है...
'हम' नहीं हमारे लफ्ज़ ही सही, कुछ तो मशहूर हो रहा है...
*ना जाने वो नींद के नशे में इतना कैसे डूब जाते है..
हम तो करवट भी बदलते है तो उनकी याद आती है..
*मोहब्बत तेरी सूरत से नहीं तेरे किरदार से है..
शौक-ए-हुस्न होता तो बाजार चले जाते..
*आप ने तीर चलाया तो कोई बात न थी
ज़ख्म मैंने जो दिखाया तो बुरा मान गए
* “उससे अब रिश्ता तो नहीं रहा मगर फिर भी,
कोई रिश्ता अगर है....तो बस उसी से है...!”
*अजीब सी बेताबी है तेरे बिना...
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता ।
* रफ्तार कुछ जिंदगी की यू बनाये रखी हैहमने..कि दुश्मन भले आगे निकल जाए पर दोस्त कोई पिछे ना छुटेगा.
* सुदामा ने कृष्ण से पुछा “दोस्ती” का असली मतलब क्या है ? कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है, वहाँ दोस्ती कहाँ होती है !
*लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
*दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो , वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं….!!
* हँसमुख चेहरा एक जादुई आकर्षण हैं, जो हर किसी को मोह लेता है और मित्र बनाता है।
* True line
"कफ़न "- भी क्या चीज़ है !
जिसने बनाया उसने बेच दिया ,
जिसने खरीदा उसने इस्तेमाल ही नही किया !
और जिसने इस्तेमाल किया उसे मालूम ही नहीँ !!!!!
* चलो माना की हमें प्यार का इजहार करना नहीं आता
जज़्बात ना समझ सको इतने नादान तो तुम भी नहीं !!
*हुई मुद्दत के 'ग़ालिब' मर गया, पर याद आता है
वो हर इक बात पर कहना, कि यूं होता तो क्या होता?
*काश तुम मौत होती तो…………. ….
एक दिन मेरी जरूर होती …………… ….‼
*एक बार और देख के आज़ाद कर दे मुझे,
में आज भी तेरी पहली नज़र के कैद में हूँ…!!
* कसूर मेरा था तो कसूर उनका भी था,
नज़र हमने जो उठाई थी तो वो झुका भी सकते थे…”
*मौसम बहुत सर्द है ए दिल...
चलो कुछ ख्वाहिशों को आग लगाते है....
* लूट लेते है अपने ही
वरना गैरों को क्या पता..
,.कि दिल कि दिवार कहां से कमजोर है
* दर्द का मेरे यकीं आप करें या ना करें;
अर्ज़ इतनी है कि इस राज़ का चर्चा ना करें।
*आज अपनी फालतू चीजें बेच रहा हूँ
मैं.
है कोई ऐसा जिसे मेरी शराफत
चाहिए....
* ये दुनिया वाले भी बडे अजीब है...
दर्द आँखो से निकले
तो कायर कहते हैं...
और बाँतो से निकले
तो शायर कहते हेँ....
🌹🌹🌹🌹
* तुम शब्दों की जादूगर हो,
मै ख़ामोशी का सौदागर हू,
तुम ने जब चाहा, जो चाहा, कह दिया,
मै हर बार, हर बात हंस कर सह गया..
* हथेली पर रखकर, नसीब अपना,
क्यूँ हर शख्स, मुकद्दर ढूँढ़ता है,
अजीब फ़ितरत है, उस समुन्दर की,
जो टकराने के लिए, पत्थर ढूँढ़ता है..
*खामोश हूँ तो सिर्फ़ तुम्हारी खुशी के लिए ये न सोचना की मेरा दिल 💞 दुःखता नहीं !
*👌👌👌
दरिया ने झरने से पूछा
तुझे समन्दर नहीं बनना है क्या..?
झरने ने बड़ी नम्रता से कहा
बड़ा बनकर खारा हो जाने से अच्छा है
छोटा रह कर मीठा ही रहूँ
👌👌👌
*तेरी सादगी को निहारने का दिल करता हैं,
तमाम उम्र तेरे नाम करने का दिल करता है,
एक मुकम्मल शायरी हैं तू कुदरत की,
तुजे ग़ज़ल बनाके जुबान पे लेन का दिल करता है!
*लबों पे अपने सजाए, दिलों का अफ़साना,
तुम्हारे वास्ते लाए, ग़ज़ल का नज़राना.
नई फ़िज़ा है तरन्नुम के फूल महके हैं,
हमारे इश्क़ का क़िस्सा, तुम्हारा अफ़साना.
तुम्हारे वास्ते लाए, ग़ज़ल का नज़राना...
* सबके दिलो को मोहब्बत से बाँधे हम ऐसी जंजीर है। ऊँची उडाने है ऊँचे इरादे है हम कल की तस्वीर है।।
* काश एक ख़्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर...
वो आके गले लगा ले मेरी इज़ाजत के बगैर...
*सर्द रातें बढ़ा देती हैं सूखे पत्तों की भी कीमत...
हर हैसियत का वक़्त पे अलग अंदाज होता है!!!
* सभी ने कुछ न कुछ छिना हैं मुझसे.....,ए वक्त तु भी तेरा हिसाब कर ले मुझसे..
*ये भी अच्छा हुआ कि, कुदरत ने रंगीन नही रखे ये आँसू . वरना जिसके दामन में गिरते, वो भी … बदनाम हो जाता …
*जब सवालों के जवाब मिलने बंद हो जायें......!!
तो समझ लो एक मोड़ लेना है,
रास्ते और रिश्ते दोनों में......❤
*इतना दर्द तो मरने से भी न होगा...
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी ने दिया है....!
*पसीना मौत का माथे पे आया आईना लाओ..
हम अपनी ज़िन्दगी की आख़िरी तस्वीर देखेंगे..🌹
*अब हैरानी नहीं होती गर दिल टूट जाये किसी का,
अब तो बस चौंक जाते हैं किसी के प्यार की कामयाबी पर।
* यूँ ज़िद्दी हैं तेरी यादें, 😘
जैसे बच्चे अमीरों के 😉
*पलकों पर रुका है खुमार इंतज़ार का....
कितना अजब नशा है तेरे इंतज़ार का....
*लत तुम्हारी
लगी है....
💔
इल्जाम मोबाइल
पर आता है..
*कितना प्यार हैं तुझसे वो लफ्ज़ो के सहारे कैसे बताऊ...😘
सिर्फ महसूस होते एहसासो की गवाही कहा से लाऊ....🌹
*कली को रंग मिला ;
फूलों को निखार मिला !
बहुत खूश नसीब हूँ मैं ;
जो मूझे इतनी महान हस्तियों के साथ इस ग्रुप में स्थान मिला🌹सुप्रभात, आपका मंगल हो🙏
*हमने लिया सिर्फ होंठों से जो तेरा नाम..दिल होंठो से उलझ पड़ा कि ये सिर्फ मेरा है !!
*वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को !!
*रात चुप है मगर खामोश नही।
कैसे कहूं कि आज फिर होश नही।।
ऐसे डूबे हैँ तेरी याद कि गहराई मे.
आंखो मे नीन्द है मगर सोने का होश नही।।
* हाँ देखा ना अभी अभी हमने खुले आसमान में ख़ूबसूरत से चमकते आधे चाँद को... Suno, तुम बहुत बे-हिसाब याद आए... 💕
*इंतजार तो किसी का भी नहीं अब, फिर जाने क्यों
पीछे पलट कर देखने की आदत गई नहीं...!
* मेरी खामोसी को कमजोरी ना समझ
ऐ काफिर ,,
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है ।
* कमज़ोर पड़ गया है मुझसे तुम्हारा ताल्लुक
.
.
.
या कहीं और सिलसिले मजबूत हो गए हैं..
* मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे.
.
.
कोई मुझे इतना चाहे की हद कर दे...
* हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ……!!!!
*रब तू अपना जलवा दिखा दे उनकी ज़िन्दगी कोई भी अपने नूर से सजा दे रब मेरे दिल की ये दुआ हैं मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे “शुभ रात्रि “
* दान करना ही हैं तो भूखे को रोटी दान कर ऐ इंसान
यूं
कब तक दान पात्रों में पैसा डालकर ट्रस्टों को करोड़पति बनाता रहेगा...
These List is Taken from My Whatsapp
Backup and I am Enjoying to Share more Hindi Shayari for you all
Hindi Lovers My Collection is Basically for Lovers and Love Mates So
Enjoy Reading These Collection and I will Sure you about Updating These whole
as Soon as Possible!!
No comments:
Post a Comment
Do you have any opinion, please leave a comment or share this post in your social network Also feel free to contact us OR drop your problem below in comment section.!!